#UPNews #UPTETNewDate #UPCMYogi
Basic Education Department of Uttar Pradesh ने नवंबर में रद्द हुई Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test UPTET का शेड्यूल जारी कर दिया है। अब यूपी टीईटी की नई तारीख 23 जनवरी को तय की गई है। UPTET देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में से एक है और इस साल इसके दोनों पेपर को मिलाकर तकरीबन 21 लाख अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेंगे।